सहभागी बनें

गीतालय समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) बनने का सुअवसर

प्रिय भक्त गण,

जय गौर हरि ! हरे कृष्ण !

कृपया भगवान् श्री श्री राधा कृष्ण, श्री श्री गौर-निताई श्रील प्रभुपाद, एवं गौर भक्तवृन्द का आशीर्वाद स्वीकार करें ।

श्रीमद् भगवद् गीता के प्रचार के लिए गीतालय प्रारम्भ करने हेतु आपकी रुचि के लिए धन्यवाद ।

अ. गीतालय प्रारंभ करने हेतु समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं-

क. आपने श्री वृन्दावनचन्द्र दास जी द्वारा भगवद् गीता पर 14 घंटे का फाउंडेशन कोर्स सुना है ।

ख. आप 16 माला का नियमित जप करते हैं ।

ग. आप चार नियमों का पालन करते हैं ।

ब. गीतालय के लिए अन्य आवश्यकताएं-

 क. गीतालय कक्षा के लिए आगंतुक भक्तों के एक साथ बैठने का स्थान

 ख. व्याख्यान के वीडियो या ऑडियो देखने या सुनने की सुविधा

स. गीतालय कक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता – केवल भगवद् गीता को समझने में रूचि ।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 72-100-82-100, 92 1053 1053, contact@givegita.com

GIVE में स्वयं सेवक बनने का महान अवसर
जो भक्तजन गंभीरता से अपने आध्यात्मिक जीवन की उन्नति करने के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं, GIVE उन्हें पूर्ण कालिक भक्त (Full Time Devotee) बनने और भगवद् गीता की प्रचार सेवाओं में स्वयं सेवक बनने के लिए आमंत्रित करता है ।
भगवद् गीता के प्रचार के लिए प्रशिक्षक बनें
GIVE उन प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षित करते हैं जो भगवद् गीता के ज्ञान को सरलतम रूप से कुशलता पूर्वक सिखा सकते हैं ।
GIVE युवा मंच
GIVE की युवा शाखा द्वारा भगवद् गीता से भगवान् श्रीकृष्ण के सनातन संदेश का प्रचार विशेष रूप से युवावर्ग, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और कॉर्पोरेट इत्यादि में भी किया जाता है ।
आजीविका
भक्ति के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पण करने वालों के लिए प्रचार से संबंधित कार्य के अवसर एवं सेवाएं ।
दैनिक भगवद् गीता कक्षाएं
हमारे केंद्रों पर दैनिक भगवद् गीता कक्षाएं संचालित की जाती हैं, जहां आध्यात्मिक ज्ञान के दर्शन को व्यावहारिक जीवन में लगाने हेतु पढ़ाया जाता है ।
रविवारीय कक्षाएं
प्रत्येक रविवार को, हमारे केंद्रों पर हमारे आध्यात्मिक व्याख्यान में भाग लेने के लिए भक्तों का स्वागत है ।

अभी आवेदन करें

Donate for Gitalaya